Tuesday, July 14, 2015

# हाँ, अब ये और बात है - #Haan Ab Yeh Aur Baat Hai


वो बचपन और वो स्कूल।
ये जवानी और ये नौकरी।। हाँ, अब ये और बात है।

वो कागज़ की नाव और वो बारिश में पैरो से छप - छप।
ये जिम्मेदारी वाला रैनकोट और ये बेगारी।। हाँ, अब ये और बात है।

वो मुर्गा बनना और वो स्कूल की टेबल पर खड़े होना।
ये अकेली जिंदगी और ये तन्हाई।। हाँ, अब ये और बात है।

 वो छोटे - छोटे खिलोने और वो छुपन छुपाई और पोषम - पाई।
ये खेल मृत्यु के भय का और ये जीवन का सत्य।। हाँ, अब ये और बात है।

वो बातों - बातों में खिल - खिला के हंसना और वो पापा - पापा कहके गले लग जाना, आज क्या लाये पापा।
ये खुद की और दो पेट की नौकरी और ये खींझता हुआ अपनों से ही दूर होने का दर्द।। हाँ, अब ये और बात है।

वो माँ का नहलाना और वो पिता जी का टहलने ले जाना।
ये समय की अनियंत्रित चाल और ये स्वार्थीपन।। हाँ, अब ये और बात है।

वो स्कूल की यूनिफार्म और वो सभ्यता से परिपूर्ण संस्कार।
ये घमंड-वाक्  और ये अपनों के ही पैसों का दम और लड़ाई।। हाँ, अब ये और बात है।

वो क्लास का मॉनिटर होना और वो हर प्रतियोगिता में भाग लेना।
ये अपने - अपनों की प्रतियोगिता और ये दूसरों से खुद की शान का परचम।। हाँ, अब ये और बात है।

वो ग्रीष्म कालीन अवकाश और वो गाॉव का दौरा परिवार के साथ।
ये शहर की व्यस्त भाग दौड़ और ये छूटता हुआ अपनापन ।। हाँ, अब ये और बात है।

कविता लेखक - प्रवीण त्रिपाठी

Thursday, July 2, 2015

HR Life and Its Function

HR Life and Its Function

HR, Worldwide well known & famous Role, Department and Designation.

Read Biography and Histories on all like Poet, Film or Movie Stars, Singer, Politicians, Doctors, Animal, Human Being, Lawyer etc. etc. But neither read nor listen on HR.

HR - "Very Respectful Designation and Department" in every organization. All the Process start from here to complete the cycle whether related to Empowerment Of Organization or Employees Life Cycle of any Organization.

HR is a Single Window Operation for an Organization for streaming their day to day functions. Sure and Obviously its a Philosophy junction.

A HR life is so enthusiastic, progressive, energetic, full of attitude (Manners) and full with dignity. 

A HR play a very big role in his life to conclude the issues, upgrading the business moral, culture adoption and a big distinctive orientation.

A HR life begins with Learning, Applying and Executing the role. 

"HR FOR THE BUSINESS, BUSINESS NOT FOR THE HR"


Here is I have written a very formal and objective part regarding HR Life & Its Function. And more yet to be written.

Request for valuable input.